Advertisement
राजगढ़ । शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में स्थित पुराना अस्पताल परिसर में मंगलवार सुबह 55 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
एसआई जगदीश गोयल के अनुसार पुराना अस्पताल परिसर में 55 वर्षीय कौशलसिंह पुत्र बलवीरसिंह सोनगिरा निवासी सुभाष मार्ग राजगढ़ मृतअवस्था में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि व्यक्ति पैंची स्थित किसी होटल में काम करता था और बीते रोज वह अपनी बहन से मिलने सुठालिया गया था, लौटते समय ब्यावरा में रुक गया साथ ही व्यक्ति शराब पीने का आदी था। व्यक्ति पुराना अस्पताल किन कारणों के चलते पहुंचा और उसकी मौत किन हालातों में हुई, इसका वास्तविक कारण पता नही लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |