Advertisement
भोपाल के आईएसबीटी, मिसरोद और विद्या नगर जैसे पॉश इलाकों में भोपाल विकास प्राधिकरण(बीडीए) के भूखंड दिलाने का झांसा देकर 64 लाख की ठगी करने वाले गिरोह के फरार मास्टर माइंड को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के पास से लोगों से हड़पी गई रकम से खरीदी जमीन,मकान के दस्तावेज और कार जब्त कर ली है। इस केस के तीन आरोपित पहले गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
क्राइम ब्रांच के मुताबिक वर्मा ट्रैवल्स के संचालक दीपक वर्मा और एक अन्य फरियादी जगदीश सिंह को बीडीए के प्लाट दिलाने का झांसा देकर जालसाजों ने 64 लाख रुपये हड़प लिए थे। शिकायत मिलने पर क्राइम ब्रांच ने आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों छत्रसाल नगर निवासी रूपेश सिरोड़े,मिनाल रेसीडेंसी निवासी अतुल श्रीवास्तव और लहार(भिंड)निवासी रवि कुमार माहेश्वरी को गिरफ्तार कर लिया था। उनके पास से ठगी के रुपयों से खरीदी गई डस्टर कार, एक्सयूवी 500 एवं मारुति स्विफ्ट कार के अलावा धोखाधड़ी के लिए दस्तावेज तैयार करने वाले कम्प्यूटर, प्रिंटर, सील समेत अन्य दस्तावेज बरामद किये गए थे। पूछताछ में पता चला था कि प्रापर्टी का कारोबार करने वाला बावड़िया कला निवासी कमर खान इस मामले का मास्टर माइंड है। लेकिन धरपक ड़ शुरू होते ही वह फरार हो गया था। क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना पर नूर महल क्षेत्र में छिपकर फरारी काट रहे आरोपित कमर पुत्र सुल्तान खान(40) को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से ईको स्पोर्ट्स कार, ग्राम रापड़िया थाना गुनगा में खरीदी गई दो एकड़ जमीन और बावड़िया कला में निर्माण कराए गए मकान के दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |