Advertisement
सिवनी । सिवनी जिले के अमोदा गांव के पास मंगलवार सुबह घंसौर में रेलवे ट्रैक पर दाे युवकाें के शव मिले है। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाया और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।
जानकारी अनुसार मंगलवार सुबह करीब आठ बजे स्थानीय लोगों ने पटरियों के पास शव देखे और घंसौर थाना पुलिस को सूचना दी। मृतकों की पहचान गुवारिया निवासी मंगल मरकाम (29) और भालपानी निवासी ममलेश मसराम (24) के रूप में हुई है। दोनों युवक किसान थे। मंगल के दो बच्चे हैं - एक बेटा और एक बेटी। ममलेश अविवाहित था। घटनास्थल से शराब, पानी की बोतलें और एक बाइक मिली है। पुलिस ने पंचनामा बनाया और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। घंसौर थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह झरिया के अनुसार, घटना स्थल एक अंधा मोड़ है। प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों युवक पटरियों पर बैठे थे। इस बीच पीछे से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गए। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मौत का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |