Advertisement
शिवपुरी । शिवपुरी में शनिवार सुबह एक यात्री बस में संदिग्ध परिस्थितियों में बस ड्राइवर का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना मिलते ही पुलिस माैके पर पहुंची और जांच शुरू की। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन और रिश्तेदार भी मौके पर पहुंच गए और हत्या का आराेप लगाते हुए चक्काजाम करने की काेशिश की। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बैराड़ पुलिस के देर से पहुंचने पर गुस्साए परिजनों ने चक्काजाम करने की कोशिश की, जिसे बुजुर्गों ने समझाकर रोक दिया। सुमित के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए कहा कि बस के भीतर इतनी ऊंचाई नहीं होती कि कोई फांसी लगा सके। उनका आरोप है कि सुमित की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए फंदे पर लटकाया गया है। इस मामले में बैराड़ थाना प्रभारी रवि शंकर कौशल ने बताया कि सुमित के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। फिलहाल मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |