Video

Advertisement


यात्री बस में फांसी के फंदे पर लटका मिला ड्रायवर का शव
shivpuri,  body of driver, passenger bus

शिवपुरी । शिवपुरी में शनिवार सुबह एक यात्री बस में संदिग्ध परिस्थितियों में बस ड्राइवर का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना मिलते ही पुलिस माैके पर पहुंची और जांच शुरू की। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन और रिश्तेदार भी मौके पर पहुंच गए और हत्या का आराेप लगाते हुए चक्काजाम करने की काेशिश की। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 
जानकारी के अनुसार मृतक बस चालक सुमित धाकड़ (25) सहसराम गांव, जिला श्योपुर का रहने वाला था। बस जय बजरंग ट्रैवल्स की थी, जो बैराड़ से विजयपुर के बीच प्रतिदिन संचालित होती है। सुमित बस का ड्रायवर था। शुक्रवार शाम काे वह बस को बैराड़ कस्बे के श्रीराम पेट्रोल पंप के पास खड़ी कर अपने किसी रिश्तेदार की जन्मदिन पार्टी में बैचाई गांव गया था। रात करीब 12 बजे वह लौटकर बस में आकर सो गया। अगले दिन सुबह जब बस हेल्पर ने बस को स्टैंड पर लगाने के लिए सुमित को फोन किया, तो कोई जवाब नहीं मिला। संदेह होने पर जब वह मौके पर पहुंचा तो देखा कि सुमित बस के अंदर फांसी पर लटका हुआ था। सूचना मिलने पर परिजन और पुलिस माैके पर पहुंचे।


बैराड़ पुलिस के देर से पहुंचने पर गुस्साए परिजनों ने चक्काजाम करने की कोशिश की, जिसे बुजुर्गों ने समझाकर रोक दिया। सुमित के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए कहा कि बस के भीतर इतनी ऊंचाई नहीं होती कि कोई फांसी लगा सके। उनका आरोप है कि सुमित की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए फंदे पर लटकाया गया है। इस मामले में बैराड़ थाना प्रभारी रवि शंकर कौशल ने बताया कि सुमित के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। फिलहाल मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Kolar News 24 May 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.