Video

Advertisement


अनियंत्रित होकर खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस
bhind,   bus full of passengers , ditch

भिंड । मध्य प्रदेश के भिंड जिले में चंबल पु​ल के नजदीक बीहड़ में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। शनिवार दाेपहर काे यहां दिल्ली से अटेर जा रही यात्री बस हाइवे की रेलिंग तोड़ते हुए बस 50 फीट गहरी खाई में जाकर पलट गई। हादसे में 11 लोग घायल हुए है, जिसमें तीन से चार सवारियों के गंभीर चोट आई है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में लाया गया। वहीं ज्यादा गंभीर यात्रियों को ग्वालियर रेफर किया गया है। घायल यात्रियों के मुताबिक बस ड्राइवर को नींद की झपकी आने की वजह से बस का संतुलन बिगड़ना हादसे की वजह बताई जा रही है। फूप थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। बस पलटने से सड़क पर जाम लगा।

 

जानकारी के अनुसार बस क्रमांक यूपी 79 टी 5031 शुक्रवार रात करीब नौ बजे दिल्ली के मंगलपुरी से सवारी लेकर अटेर के लिए चली। शनिवार सुबह साढ़े छह बजे फूफ थाना अंतर्गत बरही गांव के पास भिंड-इटावा हाइवे स्थित चंबल पुल को पार करते ही मोड़ पर अचानक चालक को नींद की झपकी आ गई। इससे बस हाइवे किनारे रेलिंग तोड़ते हुए 50 फीट गहरी खाई में पलट गई। बस के पलटते ही सवारियों की चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद तुरंत बरही गांव के ग्रामीण रस्सी लेकर मौके पर पहुंचे और खंती में उतर गए। इस दौरान फूफ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बस पलटने से नेशनल हाईवे 719 पर जाम लग गया। इसके बाद पुलिस ने राहत कार्य शुरू किया। पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से एक-एककर सवारियों को बस से निकलना शुरू किया और रस्सी के सहारे यात्रियों को ऊपर पहुंचाया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि चार यात्रियों की गंभीर हालत देखते हुए एंबुलेंस से ग्वालियर भेजा गया है।


घायल यात्रियों के मुताबिक वह सुबह के वक्त नींद में थे, तभी अचानक गाड़ी पलट गई। यात्रियों का यह भी कहना है कि बस ड्राइवर को नींद के झोंके आ रहे थे। ऐसे में झपकी आने के चलते यह हादसा हुआ। आपको बता दें कि बस से मिले यात्री रिकॉर्ड चार्ट के मुताबिक बस में 70 से ज्यादा यात्री सवार थे। फूप थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह राजपूत के मुताबिक शनिवार को बस दिल्ली से भिंड आ रही थी। बस चंबल पुल से पहले बरही गांव के नजदीक सड़क किनारे बीहड़ों के भरकों में जाकर पलट गई। बस पलटने से चीख पुकार मच गई। राहगीरों व चरवाहों ने मौके पर पहुंचकर बस में फंसे लोगों को निकाला। इस बात की सूचना फूप थाना पुलिस को लगी। मौके पर पुलिस पहुंची एम्बुलेंस की मदद से सभी सवारियों को उपचार हेतु स्थानीय फूप के अस्पताल में ले जाया गया।

घायलों के नाम
बस पलटने से 28 वर्षीय रचना पत्नी राघवेंद्र बघेल निवासी बडेरी थाना फूफ, चार वर्षीय सुमित पुत्र राघवेंद्र बघेल निवासी बडेरी, तीन वर्षीय रोहित पुत्र राघवेंद्र बघेल निवासी बडेरी, 20 वर्षीय खुशबू पत्नी दीपू बघेल निवासी रानी बिरगवां, 45 वर्षीय राजवीर पुत्र जगन्नाथ बघेल निवासी रानी बिरगवां, 26 वर्षीय सीता पत्नी राहुल बघेल निवासी मुकुटसिंह का पुरा, 24 वर्षीय आकाश पुत्र राजकुमार कुशवाह निवासी परा, 37 वर्षीय प्रेमलती पत्नी राजकुमार कुशवाह निवासी परा, 30 वर्षीय रीना पत्नी दिनेश बघेल निवासी बघेली बहादुरपुरा, 10 वर्षीय गरिमा पत्नी दिनेश बघेल, आठ वर्षीय वंश पुत्र दिनेश बघेल निवासी बघेली बहादुरपुरा थाना रौन घायल हुए है।

 
Kolar News 24 May 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.