Advertisement
कांग्रेस ने कहा यही है बीजेपी का चाल,चेहरा और चरित्र
आरएसएस के स्वयं सेवक और कोलार बीजेपी के पार्षद रविंद्र यति की बर्थडे के जश्न में जम कर शराब बाँटी गई। कोलार रोड पर घंटों सरेआम सड़क पर टंकियों में शराब भरी गई और फिर उसे जग में भरभर के रविंद्र यति के समर्थकों को पिलाया गया। इस सब के वीडिओ वाइरल होने के बाद बीजेपी बैकफुट पर है और कांग्रेस आक्रामक मुद्रा में। इससे पहले भी कई विवादों में पार्षद रविंद्र यति का नाम सामने आ चुका है जिसके कारण बीजेपी की जमकर किरकिरी हुई है। पार्षद यति के ताजा कांड पर कांग्रेसियों का कहना है कि पार्षद ने बुधवार रात को सर्वधर्म चौराहे पर अपना जन्मदिन मनाया। केक काटने के बाद समर्थकों से लोगों को शराब बंटवाई। सार्वजनिक स्थान पर टेबल रखकर खुलेआम लोगों को शराब पिलवाई गई। देर रात तक पार्षद के समर्थक हुड़दंग करते रहे। युवा कांग्रेस नेता राहुल सिंह राठौड़ ने बताया कि पार्षद अपने जन्मदिन पर खुलेआम शराब बंटवा रहे हैं। इसके वीडियो भी जारी किए गए हैं।
इससे पहले नगर निगम की महिला आयुक्त के बारे में अभद्र टिपण्णी करने और लोगों को धमकी देने के पार्षद रविंद्र यति के ऑडियो वाइरल हो चुके हैं। जिसमे खुद को यह बलिया का गुंडा बता रहा था। इससे पहले एक शिक्षक की खुदकशी के मामले में भी इस पार्षद का नाम आया था ,लेकिन अपने रसूख और पैसे के दम पर बीजेपी के बड़े नेताओं को इसने अपनी जेब में डाल रखा है।
कांग्रेस नेता रवि सक्सेना ने कहा शिवराज सिंह अगर नैतिकता की बात करते हैं तो ऐसे आदमी को अपनी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाएँ। उन्होंने कहा पार्षद की शराब पार्टी ने बीजेपी का चाल चेहरा और चरित्र सामने ला दिया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |