Advertisement
अटेर से कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे को भोपाल क्राइम ब्रांच ने नोटिस दिया है। ब्लैकमेलिंग के मामले में क्राइम ब्रांच उनके बयान दर्ज करेगी। क्राइम ब्रांच के मुताबिक विधायक कटारे की शिकायत पर 24 जनवरी की शाम को एमपी नगर से छात्रा प्रिंशु (21) को गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से विधायक पर अड़ी डालकर वसूले गए पांच लाख रुपए भी बरामद किए गए थे। प्रिंशु को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया था। वर्तमान में वह जेल में है।
पुलिस पूछताछ में प्रिंशु ने बताया था कि उसने अपने दोस्त विक्रमजीत के कहने पर विधायक कटारे को ब्लैकमेल करने की साजिश रची थी। घटना के बाद से ही विक्रमजीत फरार है। अभी तक उसके द्वारा सोशल मीडिया में दो वीडियो पोस्ट किए गए हैं। जिसमें वह खुद को बेगुनाह बता रहा है। उधर इस प्रकरण में क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को विधायक कटारे को बयान दर्ज कराने के लिए कहा था। लेकिन तब वह शहर में नहीं थे। संभवतः गुरुवार को कटारे के बयान दर्ज किए जाएंगे।
एसपी क्राइम ब्रांच रश्मि मिश्रा ने बताया कि रूटीन प्रोसेस के तहत विधायक हेमंत कटारे को उनके द्वारा दर्ज कराए गए आपराधिक मामले में बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |