Advertisement
भोपाल । भोपाल के एयरपोर्ट रोड के पास दाता कॉलोनी पुलिया किनारे बुधवार दाेपहर काे पॉलिथीन में नवजात बालक का शव मिला है। शव को कपड़े में लपेटकर पॉलिथीन में रखा गया था। स्थानीय रहवासियों की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 100 के स्टॉफ ने बॉडी को कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए बॉडी को हमीदिया अस्पताल की मर्चुरी में रखवा दिया गया है। बच्चे का जन्म एक- दाे दिन पहले ही हुआ है।
नगर निगम के कर्मचारी रामदीन ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब 12 बजे पुलिया किनारे सफाई कार्य चल रहा था। तभी नगर निगम की गाड़ी के पहिये के करीब नवजात के शव को देखा। इसके बाद मोहल्ले वालों को मामले की जानकारी दी। मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई। इसके बाद लाेगाें ने पुलिस को बुलाया गया। पुलिस का कहना है कि बॉडी पर किसी अस्पताल की सील या चिट नहीं लगी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। जिससे साफ होगा कि बच्चे को किसने फेंका है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही उसकी मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |