Advertisement
जबलपुर । जिले के खितौला थाना क्षेत्र के सरदा में रविवार सुबह बारात से वापस लौट रहे युवकों की तेज रफ्तार बाइक आइसर ट्रक में जा घुसी, जबकि ट्रक में फंसे बाइक सवार युवकों को घसीटते हुए सड़क किनारे जा घुसे जिसमें बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर मेडिकल रेफर किया गया है।
हादसा सुबह करीब पांच बजे कुर्रे रोड के मोड़ के पास हुआ। हादसे में बाइक सवार सत्तू (20) पुत्र सीताराम कोल की मौत हो गई। जबकि बाइक सवार के साथ में गंभीर रूप से घायल लक्ष्मण कोल (35) पुत्र बसंत कोल एवं किशन कोल (33) पुत्र बल्दन कोल सभी उमरिया पान निवासी हैं। जिनको सिहोरा सिविल अस्पताल सिहोरा में प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर मेडिकल रेफर किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार आयशर ट्रक की टक्कर में बाइक सवार युवक तेज रफ्तार से भिड़ गए, जिसमें ट्रक में फंसी बाइक और उसमें सवार युवक घसीटते हुए चले गए, भिड़ंत के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा घुसा वहीं बाइक बुरी तरह से बिखर गई। बाइक सवार सभी तीनो युवक खितौला के पास सरदा गांव में शनिवार की रात को बारात में शामिल होने आए थे, जो रविवार कि सुबह वापस हो रहे थे तभी यह सड़क हादसा हो गया।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |