Advertisement
भोपाल के हबीबगंज थाने में पदस्थ एएसआई बहादुरसिंह पर शाहपुरा इलाके में रहने वाले एक दंपती को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 50 हजार रुपए की अड़ी डालने का आरोप है। इस मामले की जांच सीएसपी हबीबगंज भूपेंद्र सिंह ने पूरी कर ली है। वह जांच रिपोर्ट गुरुवार को एसपी साउथ राहुल लोढ़ा को सौपेंगे।
एएसआई पर आरोप है कि रविवार रात को वह एक महिला कांस्टेबल के साथ अमन खान के घर पहुंचा था। उसने खान दंपति को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 50 हजार रुपए ऐंठ लिए थे। मामला सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद डीआईजी संतोष सिंह ने एएसआई को सस्पेंड कर मामले की जांच सीएसपी हबीबगंज को सौंपी थी। सीएसपी भूपेंद्रसिंह के मुताबिक जांच पूरी हो चुकी है। रिपोर्ट गुरुवार को आला अधिकारियों को सौंप दी जाएगी। जांच में महिला कांस्टेबल के खिलाफ साक्ष्य नहीं पाए गए। एएसआई उसे गुमराह कर कथित रूप से छापा मारी करने ले गया था। एएसआई के खिलाफ एक अन्य महिला ने भी उसके बेटे को मोबाइल चोरी के मामले में 50 हजार रुपए मांगने का आरोप लगाया है। इस मामले की भी जांच की जा रही है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |