Advertisement
भोपाल । भोपाल के सेंट जोसफ स्कूल के हॉस्टल में 8वीं के छात्र ने मंगलवार देर शाम काे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र के कमरे से सुसाइड नाेट भी मिला है। परवलिया पुलिस ने बुधवार दोपहर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन को सौंपा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छात्र के पिता ने आशंका जताई है। उनका कहना है कि मेरा बेटा हिम्मत वाला था, ऐसा कदम नहीं उठा सकता। पढ़ाई से लेकर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज में सक्रिय रहता था। उसके साथ कुछ गलत हुआ है। पिता ने बताया कि मंगलवार दोपहर 3:30 बजे उसने हॉस्टल से ही कॉल कर मां से बात की थी। इस दौरान किसी परेशानी का जिक्र नहीं किया। वंश के पिता का आरोप है कि घटना शाम करीब साढ़े सात बजे की है। हमें करीब साढ़े नौ बजे सूचना दी गई। जब अस्पताल पहुंचे तो बेटे को स्ट्रेचर पर देखा। अस्पताल वाले उसे छूने तक नहीं दे रहे थे। किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की। अस्पताल वाले इलाज नहीं कर रहे थे तो हॉस्टल स्टाफ उसे दूसरे अस्पताल क्यों नहीं ले गया? जब पोस्टमार्टम हुआ, तब भी स्कूल और हॉस्टल से कोई नहीं आया। संतोष ने बताया कि जिस खिड़की से फंदा लगाकर सुसाइड करना बताया जा रहा है, उसकी हाइट काफी कम है। टॉवेल भी काफी मोटा था। इससे आसानी से गांठ नहीं लग सकती। मुझे शक है कि उसके साथ कुछ गलत हुआ है। मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |