Advertisement
कोलार के बैरागढ़ चीचली में सैंकड़ों लोगों को फ्लेट और दुकान का झांसा देकर लाखों रुपए हड़पने वाले बिल्डर्स पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। कई लोगों ने इस प्रोजेक्ट में निवेश किया था। आरोपियों ने निवेशक की राशि हड़प कर उनको रजिस्ट्री नहीं की थी।
कोलार पुलिस के अनुसार मुकेश गर्ग पिता प्रकाशचंद्र गर्ग लखेरापुरा स्थित राजेन्द्र काम्प्लेक्स में रहते हैं। वे कपड़े का व्यवसाय करते हैं। वर्ष 2009 में कोलार में यूनिहोम्स प्रोजेक्ट लांच हुआ था। प्रोजेक्ट के प्रमोटर्स एसबीएस बिल्डकान के अमित खनेजा, सुमित खनेजा और एसके अरोरा हैं। फरियादी मुकेश ने 2012 में 20 लाख में एक फ्लैट इस प्रोजेक्ट में बुक किया। वर्ष 2015 में फ्लेट का पजेशन मिलना था। लेकिन अभी तक फ्लैट बनकर तैयार ही नहीं हुआ। फरियादी मुकेश गर्ग के अनुसार आरोपियों ने नगर निगम में प्रोजेक्ट की 25 प्रतिशत बंधक जमीन पर भी फ्लैट की बुकिंग कर लोगों से पैसे ले लिए हैं। कोलार पुलिस ने अमित खनेजा, सुमित खनेजा और एसके अरोरा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |