Advertisement
शाहपुरा में लूट के आरोपी पकडे भी नहीं गए थे कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही एक छात्रा को उसके मकान के सामने ही अज्ञात बाइक सवार दो आरोपी पर्स छीनकर फरार हो गए। छात्रा पटवारी परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन कर घर लौट रही थी। ऐशबाग पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार पद्मनाभ नगर में रहने वाली प्राची शर्मा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। गुरुवार रात आठ बजे वह पटवारी परीक्षा का ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने के बाद घर जा रही थी। जव घर के सामने पहुंची तो उसके कंधे पर टंगा पर्स बाइक सवार छीनकर भाग गए। पर्स में मोबाइल और पांच सौ रुपए रखे थे।
आरोपी को नहीं तलाश पाई पुलिसः तीन दिन पहले दानापानी रेस्टारेंट के सामने हुई लूट के आरोपी को शाहपुरा पुलिस तलाश नहीं पाई है। जबकि पराग तिवारी नाम के व्यक्ति ने आरोपी की एक्टिवा का नंबर भी पुलिस को उपलब्ध करवा दिया था। हम बता दें कि ऐशबाग निवासी 30 वर्षीय बसर खान हबीबगंज थाने के पीछे मेट्रो प्लाजा में लजीज शॉप पर कलेक्शन का काम करते थे। घटना के दिन वह 37 हजार रुपए का कलेक्शन कर जा रहा था। हम बता दें कि इस वारदात में आरोपी ने धारदार हथियार से कलेक्शन एजेंट पर हमला किया था।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |