Video

Advertisement


अवैध हथियारों के साथ सरसों के खेत से चार बदमाश पकड़े
morena, Four miscreants , illegal weapons
मुरैना । नगर पालिक निगम मुरैना के उप सभापति एवं मुडिय़ाखेड़ा ग्राम के प्रतिष्ठित व्यक्ति हरिओम राजौरिया के यहां डकैती डालने की योजना बना रहे चार बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया, जबकि दबिश के दौरान तीन बदमाश भाग खड़े हुये। इन बदमाशों से एक दर्जन हथियार व 16 जिंदा राउण्ड मिले हैं। जिनकी कीमत 1 लाख 25 हजार रूपये के लगभग है।
 
पुलिस ने सभी बदमाशों के विरुद्ध डकैती अधिनियम तथा आर्म्स अधिनियम के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर पूछताछ की गई। इन सभी बदमाशों का चिकित्सकीय परीक्षण कराकर और अधिक पूछताछ के लिये न्यायालय में प्रस्तुत कर रिमांड मांगा जायेगा। बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध युवकों की गतिविधि जिले के स्टेशन रोड़ थाना क्षेत्रान्तर्गत मुडियाखेड़ा बाईपास बम्बा रोड़ इमलिया की तरफ देखी गई है। इस पर पुलिस द्वारा तीन पार्टी बनाकर दविश दी गई। मुखबिर की सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस के दलों ने योजनाबद्ध तरीके से बदमाशों को ललकारा। पुलिस को आते देख सरसों खेत के किनारे बैठे बदमाशों में भगदड़ मच गई। इसके बावजूद भी तीनों पार्टी द्वारा चार बदमाशों को पकड़ लिया। मौके-ए-वारदात पर पूछताछ के दौरान इन बदमाशों ने बताया कि 2 बदमाश बारा राजस्थान, दो बदमाश अम्बाह थाना क्षेत्र के निवासी है। तलाशी के दौरान इन बदमाशों से 8 देशी कट्टे 315 बोर, एक कट्टा 32 बोर, एक अधिया 315 बोर, 2 पिस्टर 32 बोर तथा जिंदा राउण्ड के रूप में 8-8 राउण्ड 32 व 315 बोर के मिले। बदमाशों से मिले असलाह को देखते हुये पुलिस अधिकारी अचंभित रह गये।
 
पुलिस ने बदमाशों से फोरीतोर पर पूछताछ की जिसमें सभी ने अपनी पहचान व उपस्थित होने का उद्देश्य बताया। पुलिस अधिकारी भी घटना के लिये आश्चर्यचकित थे कि पार्षद के यहां डकैती डालने की योजना बना रहे इन बदमाशों ने बारा राजस्थान से भी अपने दो साथियों को योजना को अंजाम देने के लिये बुलाया। बदमाशों के अनुसार उनके तीन स्थानीय साथी पुलिस की घेराबंदी को धता बताते हुये फरार हो गये। डकैती से पहले ही इन आरोपियों को पुलिस द्वारा पकड़ लिये जाने से अधिकारियों को राहत मिली है। बहरहाल पुलिस आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है। इस कार्यवाही में स्टेशन रोड़ थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार तथा साइवर सैल प्रभारी उप निरीक्षक अभिषेक जादौन सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। इस संबंध में मुरैना पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ का कहना है कि डकैती की योजना में राजस्थान के बदमाशों की उपस्थिति चिंताजनक है। इसके लिये बदमाशों से गहन पूछताछ की जा रही है। चार बदमाशों से एक दर्जन हथियार बरामद हुये हैं। पुलिस मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है।
Kolar News 24 January 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.