Advertisement
कोलार थाना क्षेत्र के सनखेड़ी में रविवार रात साढ़े नौ बजे पत्नी का करवा चौथ का व्रत खुलवाने घर जा रहे एक ड्राइवर को चार लोगों ने जमकर पीट दिया। सड़क पर बाइक खड़ी करने को लेकर आरोपियों ने विवाद किया था।
घटना के बाद लहूलुहान हालत में ड्राइवर घर पहुंचा और पत्नी का व्रत खुलवाया। लेकिन थोड़ी देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ी और उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पीएम रिपोर्ट में मारपीट के साक्ष्य मिलने पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।
कोलार थाने के एसआई आरएस ठाकु र ने बताया कि सनखेड़ी हिनौतिया रोड निवासी 36 वर्षीय मुकेश पिता मदन लाल मीणा ड्राइवर था। रात को वह मार्केट से अपनी बाइक से घर लौट रहा था। घर से थोड़ी ही दूरी पर सनखेड़ी पुलिया के पास एक युवक सड़क क्रास कर रहा था।
तभी मुकेश बाइक से आया और मोबाइल पर बात करने के लिए उसने सड़क पर बाइक खड़ी कर दी। इसे लेकर आरोपियों से उसका विवाद हो गया। मृतक के भाई पर्वत सिंह ने नवदुनिया को बताया कि झगड़ा बढ़ने पर सनखेड़ी निवासी दिनेश अहिरवार, राजेश अहिरवार, संजय अहिरवार और पप्पू अहिरवार ने मिलकर मुकेश को तब तक मारा, जब तक कि वह बेसुध नहीं हो गया। घटना के बाद चारों आरोपी मौके से फरार हो गए। लोगों ने मुकेश को लहूलुहान हालत में किसी तरह से घर पहुंचाया।
पत्नी का करवा चौथ का व्रत था: रात में पत्नी का करवा चौथ व्रत खुलवाने के बाद मुकेश की तबीयत बिगड़ गई। उसे तत्काल छोटा भाई लखन अस्पताल लेकर पहुंचा था। जहां डाक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना मिलने पर पुलिस ने हमीदिया में मुकेश के शव का पोस्टमार्टम करवाया।
तीन भाइयों और दो बच्चों के साथ रहता था मृतक: मृतक अपने तीन भाइयों के साथ रहता था। उसका बड़ा भाई पर्वत सिंह , उसके बाद मृतक मुकेश फिर सबसे छोटा लखन सिंह हैं। मृतक के परिवार में उसकी पत्नी और एक बेटा और बेटी है। इधर आरोपियों गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |