Advertisement
अपने मंगेतर के साथ कलियासोत डैम घूमने पहुंची छात्रा की पजेरो का कार का कांच तोड़कर अज्ञात आरोपी ने 15 हजार का सामान चुरा लिया। कार में उनका पेन कार्ड एटीएम और मोबाइल था। शिकायत के बाद चूनाभट्टी पुलिस ने चोरी की एफआईआर दर्ज कर ली है।
पुलिस के अनुसार आकृति गार्डन नेहरू नगर निवासी मोनिका शर्मा (27) पिता मदन मोहन शर्मा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। सोमवार शाम सात बजे के करीब वह अपने मंगेतर के साथ कलियासोत डैम घूमने के लिए पहुंची थी। उनके साथ उनका परिवार भी था। जहां कलियासोत कुएं के पास उन्होंने अपनी कार (एमपी04सीपी9656) पजेरो स्पोर्ट्स खड़ी कर दी थी। कार उनके चाचा विनोद शर्मा के नाम पर रजिस्टर्ड है। थोड़ी देर बाद वह घूमकर लौटी तो कार का कांच टूटा हुआ था। कार के अंदर रखा उनका जरूरी और कीमती सामान चोरी हो गया था। आसपास देखने के बाद जब कोई नजर नहीं आया तो उन्होंने पिता के साथ चूनाभट्टी थाने पहुंकर चोरी की एफआईआर दर्ज करवाई।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |