Advertisement
उज्जैन । मध्य प्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। आए दिन हाे रहे सड़क हादसाें में लाेग अपनी जान गवां रहे है। ताजा मामला उज्जैन जिले का है, जहां मंगलवार सुबह मजदूरों से भरा पिक-अप वाहन अनियंत्रित हाेकर पलट गया। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि करीब 14 लाेग घायल हुए हैं। घायलों में पांच की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। गंभीर घायलों को जिला अस्पताल से रेफर किया गया है। बाकी घायलों का इलाज महिदपुर में चल रहा है।
पिकअप के नीचे दबने से कंचन बाई (45), जसोदा बाई (35) और बाला राम (15) की मौत हो गई। माया बाई, रेखा बाई, पायल बाई, रम्भा बाई को गंभीर हालत में उज्जैन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंजू बाई, हेमा बाई, साजन बाई, लक्ष्मी बाई, डाली बाई, रेखा बाई, ललिता बाई, रम्भा बाई, कमला बाई, उमराव बाई, सुगन बाई और रुक्मा बाई को महिदपुर के अस्पताल हैं। सभी महिलाएं मजदूर थीं और सुबह के समय खेतों में मटर तोड़ने के लिए अन्य गांवों में जा रही थीं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |