Advertisement
हबीबगंज इलाके में बैंक कर्मचारी का अश्लील एमएमएस बनाकर उसे ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। आरोपी दो महिलाएं हैं। उन्होंने बैंककर्मी से 20 हजार रुपए मांगे थे। पहले तो कर्मचारी ने 10 हजार रुपए दे दिया, लेकिन महिलाएं इतने पैसों में नहीं मानी और बाकी रुपए लेने दूसरे दिन उसके घर पहुंच गईं।
बैंक कर्मचारी ने अपने बेटे और परिजनों के साथ मिलकर दोनों महिलाओं को बंधक बना लिया और उनके साथ जमकर मारपीट की। घटना के बाद दोनों पक्षों की ओर से मामला थाने पहुंचा। जहां थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
हबीबगंज टीआई रविन्द्र यादव ने बताया कि जनता कॉलोनी में रहने वाले 54 वर्षीय व्यक्ति एसबीआई बैंक में कर्मचारी हैं। बीती 15 सितंबर की शाम वह ड्यूटी खत्म होने के बाद अपने घर पहुंचे। शाम को उनकी एक परिचित महिला सोनम (परिवर्तित नाम) अपनी सहेली कमला (परिवर्तित नाम) और भांजे चंदन दास के साथ बुजुर्ग के घर पहुंची। जहां तीनों ने बुजुर्ग के साथ जमकर शराब पी। इसके बाद सोनम की सहेली कमला बुजुर्ग के साथ अश्लील हरकत करने लगी। इसी बीच उसके साथ आए चंदन दास ने महिला और बुजुर्ग का अपने मोबाइल पर एक अश्लील वीडियो बना लिया।
वीडियो बनाने के बाद तीनों ने बैंक कर्मचारी को वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल किया और उससे 20 हजार रुपए की मांग करने लगे। जब बुजुर्ग ने उनकी इस हरकत का विरोध किया तो आरोपियों ने उसे बलात्कार के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। इसके बाद बुजुर्ग ने उन्हें 10 हजार रुपए और अपना एक मोबाइल फोन दे दिया और बाकी रुपए अगले दिन देने की बात तय हुई।
टीआई यादव ने बताया कि अपनी परिचित महिला और उसके साथियों द्वारा एमएमएस बनाने की बात बैंक कर्मचारी ने अपने बेटे को बताई। अगले दिन शनिवार को दोनों आरोपी महिलाएं और चंदन दास बाकी के 10 हजार रुपए लेने पहुंचे बैंककर्मी के घर पहुंचे। रात करीब 8 बजे बैंक कर्मचारी ने अपने बेटे व उसके साथियों के साथ मिलकर तीनों को अपने घर में बंधक बना लिया और उनकी जमकर पिटाई की।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बैंक कर्मचारी की शिकायत पर दोनों महिलाओं और चंदन दास के खिलाफ अड़ीबाजी और एमएमएस बनाने का मामला दर्ज किया। वहीं चंदन दास की शिकायत पर शिव प्रसाद, अभय, हितेन्द्र तिवारी, गणेश और प्रवीण के खिलाफ बलवा और बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला दर्ज किया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |