Advertisement
कोलार में रहने वाले प्रापर्टी और ऑटो डीलिंग का काम करने वाले कारोबारी अनिल नायर की मौत हार्ट अटैक से हुई थी। घटना के समय वह दफ्तर में अकेले थे। अटैक के बाद बैचेनी से वह एक घंटे तक अपने चेंबर में ही इधर से उधर तड़पते रहे। यहां तक कि मदद के लिए अपने मोबाइल से किसी का नंबर तक डायल नहीं कर सके।
इस बात का खुलासा उनके दफ्तर में अलग-अलग ऐंगल पर लगे चार सीसीटीवी कैमरों से मिले फुटेज से हुआ है। मामले की जांच कर रहे एमपी नगर थाने के एसआई सर्वेश सिंह ने बताया कि 50 वर्षीय अनिल नायर कोलार रोड के रहने वाले थे। उनका एमपी नगर स्थित वैभव कॉम्पलेक्स में ऑटो डीलिंग और प्रापर्टी ब्रोकर का काम था। 7 सितंबर को उनके कर्मचारी घर जा चुके थे। वह दफ्तर में अकेले थे। तभी उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर रात 10 बजे पुलिस मौके पर पहुंची थी। अनिल का शव अर्धनग्न स्थिति में बरामद हुआ था। इससे मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ था। इस संबंध में पुलिस ने स्टाफ के कर्मचारियों और उसके दोस्तों से भी पूछताछ की थी। साथ ही मामले की जांच के लिए वहां लगे कैमरों के फुटेज भी निकलवाए थे। एसआई सिंह ने बताया कि फुटेज के मुताबिक रात 9ः05 बजे से लेकर रात 10ः10 बजे तक के फुटेज में अनिल को अपने चेंबर में बेचैनी से इधर-उधर तड़पते देखा गया है। इस दौरान वह शौचालय में भी गए, लेकिन तकलीफ इतनी अधिक थी, कि पेंट तक नहीं पहन पाए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |