Advertisement
दस नंबर मार्केट में चोरी की बाइक बेचने की फिराक में घूम रहे शातिर वाहन चोर को हबीबगंज पुलिसने गिरफ्तार कर लिया। दो दिनों तक चली पूछताछ में आरोपी ने शहर के अलग- अलग स्थानों से वाहन चोरी की आठ वारदातों को अंजाम देना कबूल किया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर आठ बाइक बरामद की हैं। इनमें से एक बाइक उसने अपने साथी को बेचने के लिए दे रखी थी। पुलिस ने उसे भी आरोपी बनाया है।
हबीबगंज टीआई रविन्द्र यादव ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक शातिर वाहन चोर दस नंबर मार्केट में चोरी की बाइक बेचने के इरादे से घूम रहा है। इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। आरोपी ग्राम कोटरीकला थाना कुरावर जिला राजगढ निवासी राजा उर्फ रईस खां पुत्र रफीक खां(32) को थाने लाकर पूछताछ की। पुलिस ने आरोपी के पास मिली बाइक के संबंध में पता किया तो वह चोरी की निकली। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने एमपी नगर, शाहपुरा, श्यामलाहिल्स और अयोध्या नगर से 8 बाइक चोरी करने की बात कबूल की हैं। इनमें से एक बाइक उसने अपने गांव में रहने वाले हनीफ खां पुत्र रज्जााक खां(22) को बेचने के लिए दी है। पुलिस ने आरोपी राजा की निशानदेही पर रेलवे स्टेशन पार्किंग, उसके गांव और जनता कॉलोनी, करोंद स्थित किराए के मकान से चोरी के सात वाहन बरामद किए। वहीं उसके दोस्त हनीफ को गिरफ्तार कर उसके घर से चोरी की बाइक बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक चोरी करने का औजार बरामद किया है। जिसका वह बाइक का लॉक तोडने में इस्तेमाल करता है। आरोपी का पुराना आपराधिक रिकार्ड पता करने के लिए पुलिस ने क्राइम पोर्टल की मदद ली। इसी दौरान जानकारी पुलिस हाथ लगी थी कि राजा उर्फ रईश शातिर वाहन चोर है। वह 2012 में जेल से छूटकर आया था। उस पर राजगढ़, अशोकागार्डन, कोहेफिजा,टीटीनगर , जहांगीराबाद और अशोका गार्डन में वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |