Advertisement
कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में 25 लाख का इनाम जीतने का लालच देकर 1.55 लाख की ठगी करने वाले दो जालसाजों को भोपाल सायबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ममेरे भाई हैं।
सायबर एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि सायबर सेल में दानिश निवासी संतोष वर्मा ने अप्रैल 2017 में शिकायत की थी कि उनके छोटे भाई रामबाबू को 2013 में अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल पर कॉल करके जानकारी दी थी कि उन्होंने केबीसी में 25 लाख का इनाम जीता है। जालसाजों ने 25 लाख रुपए क्लेम करने के लिए प्रक्रिया शुल्क और टैक्स आदि के लिए 1.55 लाख रुपए विभिन्न खाते में जमा करा लिए थे।
विवेचना में सामने आया कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे रामबाबू को आरोपियों द्वारा केबीसी में 25 लाख जीतने के लालच में फंसाया गया था। रामबाबू इनाम जीतने की खुशी में ठगों के कहने पर बैंक खाते में रकम जमा कर दी। रामबाबू ने पिता तथा भाई को भी इसके बारे में नहीं बताया था। साइबर पुलिस ने रामनगर, सतना से पुष्पेंद्र कुमार (24) और दिलीप कुमार पटेल उर्फ बाबू पटेल (32) को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी ममेरे भाई हैं। पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि दोनों ने गैंग बनाया था। आरोपियों ने कई लोगों के साथ लाखों की ठगी करना स्वीकार किया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |