Video

Advertisement


बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी
new delhi, Lawrence Bishnoi gang, Baba Siddiqui murder

नई दिल्ली । बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है। गैंग की तरफ से एक फेसबुक पोस्ट वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में गैंग ने दावा किया है कि वे सलमान खान से कोई झगड़ा नहीं चाहते थे लेकिन बाबा की हत्या की वजह उनके दाऊद इब्राहिम और अनुज थापन के साथ जुड़ाव था।

 

बिश्नोई गैंग की तरफ किए गए पोस्ट में कहा गया है, "ओ३म् जय श्री राम, जय भारत।" पोस्ट में आगे लिखा गया है, "जीवन का मूल समझता हूं, जिस्म और धन को मैं धूल समझता हूं। किया वही सत्कर्म था, जो निभाया मित्रता का धर्म था।"

बिश्नोई गैंग ने फेसबुक पोस्ट में कहा, "सलमान खान हम ये जंग चाहते नहीं थे। पर तुमने हमारे भाई (लॉरेंस बिश्नोई) का नुकसान करवाया। आज जो बाबा सिद्दीकी की शराफत के पुल बांधे जा रहे हैं, वो एक टाइम में दाऊद के साथ मकोका एक्ट में था। इसके मरने का कारण अनुज थापन और दाऊद को बॉलीवुड, राजनीती, प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था।"

पोस्ट में आगे लिखा गया है कि "हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, पर जो भी सलमान खान और दाऊद गैंग की हेल्प करेगा, अपना हिसाब किताब लगा के रखना। हमारे किसी भी भाई को कोई भी मरवाएगा, तो हम प्रतिक्रिया जरूर देंगे। हम ने पहले वार कभी नहीं किया। जय श्री राम जय भारत, सलाम शहीदां नू ।" पुलिस सूत्रों की मानें तो घटना के बाद से ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग के ऊपर शक जताया जा रहा था। वहीं स पोस्ट के के बाद मामला साफ हो गया है। फिलहाल पुलिस अब लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ कर आगे की जांच करेगी।

Kolar News 13 October 2024

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.