Video

Advertisement


गो कलर के कर्मचारी चपत लगा के हुए गायब
गो कलर

डीबी मॉल में स्थित गो कलर कंपनी के दो कर्मचारी नौ लाख रुपए के माल बेचकर चंपत हो गए। मामले का खुलासा कंपनी की आॅडिट रिपोर्ट में हुआ। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ अमानत में ख्यानत सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। एमपी नगर थाने के एएसआई देवेंद्र नरवरिया के मुताबिक अहमदाबाद निवासी सद्दाम हुसैन पिता विलायत हुसैन (26) डीबी मॉल में स्थित गो कलर कंपनी के एरिया मैनेजर हैं। उन्होंने पुलिस को आवेदन दिया था कि जून 2015 को मॉल में कंपनी ने शोरूम खोला था। कंपनी में प्रमोद धाकड़ को शोरूम का स्टोर इंचार्ज बनाया था, जबकि एकता साहू को सहायक स्टोर इंचार्ज बनाया था। 15 जुलाई को कंपनी ने अपने भोपाल स्टोर का आॅडिट करवाया तो पता चला कि 2500 कपड़ों की पेटी में से 1149 पेटियां गायब हैं। गायब हुए सामान की कीमत करीब आठ लाख 95 हजार रुपए है। आॅडिट की रिपोर्ट मिलते ही एरिया मैनेजर शोरूम पहुंचे तो वहां ताला डला मिला।

नहीं हो सकी गिरफ्तारी

दोनों कर्मचारियों को खोजने के बाद भी उनका पता नहीं चल सका। आरोपी प्रमोद धाकड़ रायसेन जिले का रहने वाला है, जबकि एकता साहू होशंगाबाद में रहती है। आवेदन की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। हालांकि अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि उनकी लोकेशन निकाली जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

 

 

Kolar News 29 July 2017

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.