Advertisement
बागसेवनिया थाना क्षेत्र स्थित अमरावती साउथ में रहने वाले नगरीय प्रशासन के वित्त विशेषज्ञ के सूने मकान से बदमाशों ने साढ़े छह लाख रुपए के जेवर चुरा लिए। खास बात ये है कि बदमाशों ने केवल इसके अलावा किसी और सामान को हाथ तक नहीं लगाया। यानी उन्हें पता था कि जेवर कहां रखे हैं। वारदात के वक्त पूरा परिवार रायबरेली गया था। बागसेवनिया पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है।
एमआईजी-233, अमरावती साउथ निवासी 48 वर्षीय सुनील सोनी नगरीय प्रशासन में वित्त विशेषज्ञ हैं। बीती 24 जुलाई को वे परिवार के साथ अपने बेटे के एनआईएफटी में दाखिले के सिलसिले में रायबरेली गए थे। गुरुवार सुबह करीब दस बजे लौटे तो दरवाजे का ताला टूटा था। अंदर जाने पर पता चला कि अलमारी खुली मिली। देखा तो अलमारी में रखे सोने के जेवर गायब थे। सुनील ने चोरी गए सोने के हार, अंगूठियों और चांदी की मूर्तियों की कीमत करीब साछह लाख रुपए आंकी है। इस दौरान बदमाश ने एलसीडी निकालने की भी नाकाम कोशिश की है। उन्होंने शक जताया है कि वारदात में किसी ऐसे व्यक्ति हाथ हो सकता है, जिसे पता था कि जेवर कहां रखे हैं?टीलाजमालपुरा में रहने वाले रामदेव सरोज के घर से 85 हजार का सामान समेटकर ले गए थे। पुलिस ने शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |