Advertisement
हबीबगंज थाने के पास रविशंकर मार्केट में बदमाशों ने शनिवार - रविवार की दरम्यानी रात छह दुकानों के ताले तोड़ दिए। आरोपियों एक होटल से मिठाई चुराई और हजारों का माल समेटकर ले गए। थाने से कुछ दूरी पर हुई इस वारदात की पुलिस को भनक तक नहीं लगी। बेखौफ बदमाशों ने नकदी के साथ खाने-पीने का सामान भी चोरी किया। आरोपियों ने मोबाइल रिचार्ज के बाउचर भी चुरा लिए। पुलिस शिकायत पर आरोपियों की तलाश कर रही है। नेहरू नगर निवासी रविन्द्र शर्मा का रविशंकर मार्केट में होटल है। उन्होंने बताया कि शनिवार रात करीब साढ़े दस बजे सभी व्यापारी दुकानबंद कर अपने-अपने घर चले गए। सुबह करीब साढ़े छह बजे सूचना मिली कि छह दुकानों के ताले टुटे हुए हैं। सभी व्यापारी मार्केठ पहुंचे। इसके बाद अपनी-अपनी दुकानों का सामान देखा। जिसमें अधिकतर दुकानों से सामान चोरी नहीं हुआ था। सिर्फ दराज में रखे पैसे गायब थे। रविन्द्र शर्मा के होटल से बदमाश करीब तीन किलो मिठाई ,बोतल बंद पानी , उधारी लिखी डायरी व करीब पांच हजार रुपए नकदी चोरी कर ले गए। वहीं जावेद के मोबाइल रिचार्ज की दुकान से बदमाश रिचार्ज चोरी कर ले गए। इसके साथ खादी ग्रामउद्योग के सामान की दुकान से बदमाश करीब नकदी चोरी ले गए। बदमाशों ने छह दुकानों के ताले टूटने की शिकायत पुलिस से की है। थाने के पास हुई इस चोरी ने पुलिस की रात्रि गश्त की पोल खोलकर रख दी है। जबकि नवागत डीआईजी से लगातार से पुलिस गश्त को मजबूत करने की बात कर रहे हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |