Advertisement
सीहोर । सीहाेर जिले के मुंगावली में साेमवार देर शाम हुए कार हादसे के बाद से लापता युवक का शव मंगलवार सुबह एसडीआरएफ की टीम को मिला है। जब सुबह टीम आई तो उसे नाले से यह शव मिला। मौके पर पटवारी, तहसीलदार, सचिव और थाना पुलिस बल मौजूद है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सीहोर ले जाया गया है।
दरअलस साेमवार देर शाम करीब 7:45 बजे एक कार तेज रफ्तार में गांव से करीब 500 मीटर दूर रेलिंग ताेड़ते हुए नाले में गिर गई थी। ग्रामीणाें ने बताया था कि कार सवार यहां से गुजर रहे थे। उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। कार गिरने के बाद उसी समय नाले से एक व्यक्ति बाहर निकलकर भागा था। उसने बताया था कि उसका दूसरा साथी कार में ही है। उसी ने डायल 100 पर सूचना दी थी और वह अपना मोबाइल छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद लोगों ने रेस्क्यू करके करीब 9:30 बजे कार काे निकाल लिया था। लेकिन उन्हें कार से काेई व्यक्ति नहीं मिला था। उसके बाद एसडीआरएफ की टीम पहुंची तो उसने भी देर रात तक तलाशी भी की थी। लेकिन उसे कोई सफलता नहीं मिली थी। जिसके बाद मंगलवार सुबह फिर से खाेजबीन शुरू की गई। सुबह करीब 8:15 बजे शव मिला। शव की पहचान गांव के ही मनोज उर्फ मन्नू (30) के रूप में की गई है। उसकी पत्नी स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत है। उसके तीन बच्चे। मनोज की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |