Advertisement
सुरेंद्र लैंडमार्क के सामने नो-पार्किंग में खड़ी एक कार को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। कार मालिक ने पुलिस सूबेदार को जमकर धमकाया,यहां तक की उसको वर्दी उतरवाने की धमकी तक दे डाली, इसके बाद ट्रैफिक सूबेदार ने नो-पार्किंग पर खड़ी कार पर न केवल कार्रवाई की। बल्कि कार मालिक के खिलाफ मिसरोद पुलिस में एफआईआर तक दर्ज करवाकर उसे गिरफ्तार कराना पड़ा। मिसरोद थाना पुलिस के अनुसार ट्रैफिक थाने में तैनात सूबेदार हेमंत कुमार पटेल बीट नंबर 12 होशंगाबाद रोड पर तैनात हैं। बुधवार शाम वह ऑशिमा मॉल, सुरेन्द्र लेंड मार्क समेत नो-पार्किंग में खड़े वाहनों को हटाने के साथ नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने नो-पार्किंग में खड़े दो पहिया वाहनों को ट्रैफिक क्रेन की मदद से उठाया। शाम करीब सवा सात बजे वह कार्रवाई करते हुए सुरेन्द्र लैंड मार्क के सामने पहुंचे। जहां पर सर्विस रोड पर एक कार नो- पार्किंग में खड़ी हुई थी। सूबेदार ने काफी देर तक अनाउंसमेंट किया। लेकिन कार चालक नहीं पहुंचा। इस पर सूबेदार ने अपने पुलिस कर्मचारी से कहकर कार में व्हील लॉक डाल दिया। कुछ देर बाद कार मालिक अनूप अग्रवाल कार के पास पहुंचा और व्हील लॉक देखते ही पुलिस कर्मियों से अभद्र व्यवहार कर उनको सीएम हेल्पलाइन पर दो लाख चोरी होने की शिकायत दर्ज कराने की धमकी दी। साथ सूबेदार को वर्दी उतरवाने के बोला। सूबेदार ने काफी उनको समझाया लेकिन वह नहीं मानें । इस पर सूबेदार ने पुलिस बल बुलाया और उनकी कार पर कार्रवाई की। सूबेदार की शिकायत पर मिसरोद पुलिस ने अनूप अग्रवाल के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज करवाया है। अनूप अग्रवाल मंडीदीप में मेडीकल स्टोर संचालक हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |