Advertisement
जबलपुर । बच्चों को लेकर जा रही एक बस पर देर रात असमाजिक तत्वों ने जमकर पथराव कर दिया। बस ख़रीयाधाना कोलकाता से शैक्षिक भ्रमण के लिए कुंडलपुर जबलपुर होते हुए अमरकंटक जा रही थी। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि जब बस जबलपुर के हनुमानताल थाना क्षेत्र के भानतलैया के पास पहुंची, तो कुछ लोगों के आपसी झगड़े के बीच बस आ गई, जिस पर आपस मे झगड़ रहे लोगों ने बस में ही पथराव कर दिया। इस पथराव से बस के कांच टूट गए और ड्राइवर सहित दो बच्चों को चोटें आईं। जिन्हें इलाज के लिए विक्टोरिया अस्पताल भेजा गया है।
उल्लेखनीय है कि देर रात ही बस चालक के द्वारा इस घटना की जानकारी देने पर बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग हनुमानताल थाना पहुंचे और पुलिस से आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस ने बस के ड्राइवर की शिकायत पर मामला दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |