Advertisement
गुलमोहर स्थित सेवॉय कांप्लेक्स में एसबीआई एटीएम में स्कीमिंग करने वाला बदमाश स्कीमिंग डिवाइस लगाने के बाद भी एटीएम में बार-बार आ-जा रहा था। एक बार तो उसने पास के ही सुलभ शौचालय में शर्ट बदली फिर आकर डिवाइस चेक करने लगा। पुलिस का अंदाजा है कि वह हर दो-तीन घंटे में हिडन कैमरे में लगे मेमोरी कार्ड निकालने आ रहा होगा। ताकि जल्द से जल्द डिजिटल डेटा अपने सरगना तक पहुंचा सके।
ये राज बैंक की ओर से मिले सीसीटीवी फुटेज से खुल रहे हैं। एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान के मुताबिक अब तक करीब 12 घंटे के फुटेज खंगाले जा चुके हैं। इसमें पता चला कि नकाब और टोपी पहना बदमाश कई बार एटीएम बूथ में आ-जा रहा है। युवक-युवती किसी शातिर गिरोह के सदस्य होंगे, क्योंकि केवल ये दोनों मिलकर डिवाइस लगाने से लेकर रकम निकालने तक का काम नहीं कर सकते।
पुलिस की एक टीम उनकी तलाश में अहमदाबाद पहुंच गई है। अहमदाबाद पुलिस की मदद से टीम उन दोनों के बारे में पड़ताल कर रही है। दूसरी टीम गुलमोहर की ओर आने-जाने वाली सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
पुलिस ने अज्ञात युवक और युवती के खिलाफ दस-दस हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है। इसके अलावा एटीएम के सुरक्षा गार्ड, सुरक्षा एजेंसी, मेंटेनेंस का काम देखने वाली कंपनी के कर्मचारियों से भी इस मामले में पूछताछ की जा रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |