Advertisement
राजगढ़ । राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पाटन रोड़ पर शनिवार सुबह तेज रफ्तार ट्रेक्टर- ट्राॅली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 17 लोग घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई गई है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया है।
पुलिस के अनुसार ग्राम पाटन रोड़ स्थित मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रेक्टर-ट्राॅली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ट्रेक्टर-ट्राॅली में सवार 17 लोग घायल हो गए। जिनमें राजेश पुत्र दुलीचंद, रामकैलाश पुत्र दुलीचंद, देवराज पुत्र रमेश, राजाराम पुत्र दुलीचंद, इंदरसिंह पुत्र करणसिंह, राजेश (22)पुत्र गंगाराम, कैलाश(8)पुत्र दुलीचंद, रोड़सिंह (7)पुत्र दुलीचंद, अरविंद(18)पुत्र तूफानसिंह, रमेश(25)पुत्र गंगाराम, दिनेश (17)पुत्र मांगीलाल, करणसिंह(16)पुत्र ग्यारसीराम, इंदरसिंह(12)पुत्र ग्यारसीराम, धीरप (24)पुत्र बीरमसिंह, महेश(13)पुत्र अमृतलाल, भगवानसिंह(18)पुत्र लालसिंह तंवर सर्वनिवासी बीरमपुरा और सुरेश पुत्र सरदारसिंह निवासी भियापुरा घायल हो गए। जिनमें रामकैलाश तंवर, गुलाबसिंह तंवर और इंदरसिंह तंवर निवासी बीरमपुरा की हालत गंभीर बताई गई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया। बताया गया है कि ट्रेक्टर-ट्राॅली में सवार लोग बीरमपुरा गांव से कामखेड़ा बालाजी मंदिर दर्शन करने जा रहे थे तभी पाटन रोड़ स्थित मोड़ पर हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |