Advertisement
रोहित नगर स्थित पेरिस रेस्तरां में दोस्त के साथ खाना खाने पहुंची बीकॉम छात्रा के साथ भाजपा नेता घनश्याम राजपूत के भांजे जीतू राजपूत ने अश्लील हरकत कर दी। छात्रा ने अपने साथ मारपीट करने के साथ ही कपड़े फाड़ने की बात भी शाहपुरा पुलिस को बताई है।
टीआई जीतेंद्र पटेल के मुताबिक मूलत: इंदौर निवासी 20 वर्षीय युवती पिपलानी इलाके में रहती है। वह बीकॉम की छात्रा है। रविवार रात वह दोस्त के साथ रोहित नगर स्थित पेरिस रेस्तरां में खाना खाने पहुंची थी। इसी बीच उसके दोस्त का पूर्व परिचित जीतू भी आ गया। रोहित नगर निवासी जीतू भाजपा नेता घनश्याम राजपूत का भांजा है। जीतू ने छात्रा को अश्लील कमेंट करने शुरू कर दिए। विरोध करने पर आरोपी ने बदसलूकी करनी शुरू कर दी।
दो दिन पहले भी की थी मारपीट
घनश्याम के बेटे विशाल ने दोस्तों के साथ मिलकर दस नंबर मार्केट के पास पूर्व विधायक प्रभुराम चौधरी के बेटे रौनक चौधरी के साथ मारपीट कर दी थी। आरोपियों ने रौनक की कार में भी तोड़फोड़ कर दी थी।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |