Advertisement
सांची रायसेन के पूर्व विधायक के बेटे के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोपी भाजपा नेता का बदमाश बेटा है। कार ओवरटेक करने को लेकर भाजपा नेता के बेटे ने मारपीट कर उसकी कार में तोड़फोड़ कर दी थी। हबीबगंज पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली ।
हबीबगंज टीआई रविंद्र यादव ने बताया कि विद्या नगर में रहने वाले रौनक चौधरी पुणे में रहकर पढ़ाई करता हैं। उसके पिता प्रभुराम चौधरी सांची जिला रायसेन से विधायक रह चुके हैं। गुरुवार शाम वह अपनी कार से दस नंबर मार्केट फूल बाजार से निकल रहे थे। तभी गाड़ी को ओवरटेक करने को लेकर उनका विशाल राजपूत से विवाद हो गया। आरोपी विशाल राजपूत भाजपा नेता घनश्याम राजपूत का बेटा है। उसका पुराना आपराधिक रिकार्ड भी है। मामूली बात को लेकर शुरू हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया। कार को तेजी से निकालने को लेकर गुस्साए विशाल राजपूत ने अपने साथी अंकुर और सुनील के साथ मिलकर रौनक के साथ मारपीट कर कार तोड़फोड़ कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, शिकायत के बाद जमानती धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस को आरोपी और उसके साथियों को मुचलके पर छोड़ना पड़ा।
रौनक चौधरी ने नवदुनिया को बताया कि वह अपनी कार से दस नंबर मार्केट आया था। जहां विशाल राजपूत और उसके साथियों ने मेरे साथ मारपीट की । फिर उसकी कार में तोड़फोड़ कर दी। आरोपियों ने उसकी सोने की चेन भी छीनने की कोशिश की। मुझ से रकम भी मांगी, लेकिन मैंने इंकार कर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवा दी । पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |