Advertisement
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्गो की शिकायतों को पुलिस अफसर गंभीरता से ले। यह डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला ने आज एससी-एसटी वर्गो के प्रति संवेदनशीलता विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में कहीं।
कार्यशाला में हर जिले से एएसपी से लेकर निरीक्षक स्तर तक के एक-एक अफसर को बुलाया गया है। डीजीपी ने कहा कि हर केस की स्टडी बहुत जरुरी है। नियमों में जो बदलाव हुए हैं, वह हर पुलिस अफसर को पता होना चाहिए। इन नियमों से समाज पर क्या असर पड़ रहा है। कई बार जातिगत तनाव भी सामने आता है। इस पर हर हाल में अंकुश लगाया जाना जरुरी है। कार्यशाला में एडीजी एजेके एसएस थाऊसेन भी मौजूद थे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |