Advertisement
भोपाल में डीआईजी डॉ.रमन सिंह सिकरवार और एसपी नार्थ अरविंद सक्सेना का तबादला लगभग तय माना जा रहा है। दोनों पुलिस अफसरों के हटते ही थानों की कमान संभाल रहे करीब चालीस प्रतिशत टीआई भी हट ही जाएंगे। दरअसल भोपाल में कई थाना प्रभारी यहां से जाना चाहते हैं, लेकिन उनके काम को देखते हुए अधिकारी उन्हें हटाना नहीं चाह रहे। ऐसे में भोपाल से रवानगी लेने वाले थाना प्रभारी दोनों अफसरों के ट्रांसर्फर होते ही थानों को अलविदा कह देंगे। इसको लेकर कुछ टीआई पुलिस अफसरों को आवेदन तक दे चुके हैं। गौरतलब है कि आईपीएस अफसरों की लिस्ट गृह विभाग जल्द ही जारी करने वाला है। जिसमें भोपाल पुलिस के दोनों अफसरों के नाम शामिल हैं।
दोनों पुलिस अधिकारियों के तबादला होते ही बड़ा फेरबदल होने की बात कही जा रही है। भोपाल आने की चाह रखने वाले थाना प्रभारियों ने अभी से अपनी जुगत लगाना शुरू कर दिया है। सूत्रों की माने तो आईपीएस अफसरों की लिस्ट जारी होने के बाद पुलिस मुख्यालय से थाना प्रभारियों की तबादला सूची भी जारी होगी। इंस्पेक्टरों की लिस्ट भी तैयार है, लेकिन आईपीएस अफसरों की सूची नहीं आने से वह अटक गई है। ऐसे में भोपाल पुलिस में बड़ा फेरबदल होने की संभावना है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |