Advertisement
जीएसटी लागू होने के बाद भोपाल रेलवे स्टेशन पर चल रहे इंडियन रेलवे केटरिंग एवं टूरिज्म कार्पोरेशन (आईआरसीटीसी) के फुड प्लाजा में खाने-पीने की सामग्री महंगी हुई है। टैक्स लगने के बाद खाने की सादी थाली 7, चाय, समोसे व कॉफी के रेट में 1 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है।
इसी तरह अन्य सामग्रियों के रेट पर भी टैक्स लागू हुआ है। उल्लेखनीय है कि जीएसटी के पहले फुड प्लाजा में खान-पान की सामग्री पर 9 फीसदी सर्विस टैक्स लगता था जो बढ़कर 18 फीसदी हो गया है। बढ़े हुए टैक्स के कारण रेट पहले से बढ़ गए हैं।
सामग्री पुराने रेट नए रेट
समोसे - 10 11
समोसे - 10 11
सादी थाली - 105 112
इडली (एक प्लेट) - 50 53
काफी - 15 16
डोसा (एक प्लेट) - 71 76
पुड़ी सब्जी (एक प्लेट) - 50 53
नोटः पुराने रेट जीएसटी लागू होने से पहले और नए रेट जीएसटी लागू होने के बाद के हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |