Advertisement
कोलार थाना क्षेत्र में शराब दुकान के पास नशे में धुत महिला ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। विवाद का कारण एक मोबाइल बताया जा रहा है, जो शराब पीने के दौरान चोरी हुआ था।
पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। महिला अभी फरार है। कोलार पुलिस के अनुसार बंजारी कोलार में रहने वाला 28 वर्षीय संदीप पांडे निजी काम करता है। रविवार को अपने दो साथी मकसूद और सलीम के साथ बैठकर शराब पी रहा था। देर रात तक शराब पीने के बाद तीनों ने जमकर हंगामा मचाया। देर रात तीनों राजहर्ष चौराहे पर स्थित शराब दुकान पर पहुंचे।
उन्होंने शराब ली और पीना शुरू कर दिया। कुछ देर बाद संदीप घर चला गया। थोड़ी देर बाद संदीप को ध्यान आया कि उसका मोबाइल उसके पास नहीं है, तो वह मकसूद के घर गया। जहां उसका दोस्त सलीम भी था। सलीम और मकसूद ने शराब दुकान के पास पहुंचकर मोबाइल तलाशा, लेकिन नहीं मिला। इस पर संदीप, मकसूद और सलीम से उलझ गया। यहां मकसूद की बहन भूरी बी भी आ गई, जहां पहले तीनों ने संदीप को जमकर पीटा और फिर चाकू से उस पर जानलेवा हमला कर दिया। उसकी हालत गंभीर है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |