Advertisement
कोलर रोड पर स्वर्ण जयंती पार्क में 24 वर्षीय युवक की हत्या मामले में एक अजनबी के साथ जहांगीराबाद पुलिस एक युवती की तलाश में जुट गई है। पूछताछ में सामने आया कि मोनू को एक युवती के साथ देखा गया था, जबकि उसने हत्या से करीब दो घंटे पहले एक युवक की फोटो अपनी बहन को वाट्सअप भी की थी। हालांकि पुलिस हत्या के तीन दिन बाद भी आरोपियों का सुराग नहीं मिल पाई है।
घर से लापता जहांगीराबाद निवासी मोनू पिता भगवान यादव (24) की लाश मंगलवार को स्वर्ण जयंती पार्क में मिली थी। पूछताछ में सामने आया कि वह लाश मिलने के एक दिन पहले एक युवती के साथ पार्क में देखा गया था। हालांकि, वह युवती कौन थी? इसका खुलासा नहीं हो पाया है। युवती का जिक्र सामने आने के बाद अब पुलिस इसे मोबाइल फोन के साथ ही प्रेम-प्रसंग से भी जोड़कर देखने लगी है। पुलिस अब अजनबी के साथ युवती का पता लगाने में जुट गई है। पुलिस के पास अजनबी का एक फोटो भी मिला है। यह फोटो रवि ने मोबाइल फोन बंद होने के 2 घंटे पहले अपनी बहन को वाट्सअप किया था। पुलिस अब फोटो वाले युवक की तलाश में जुट गई है। इससे पहले मोनू यादव की लाश मंगलवार को शाहपुरा पुलिस को स्वर्ण जयंती पार्क में मिली थी। उसकी सिर कुचलकर हत्या की थी। वह सोमवार से घर से गायब था। वह घर से नया फोन और बिल भी ले गया था।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |