Advertisement
भोपाल के शाहपुरा इलाके में कल मंगलवार को एक युवक का शव बरामद हुआ था। जिसका सिर बुरी तरह कुचला हुआ था। मृतक के परिजनों ने आज लिलि टॉकीज चौराहे पर शव को बीच सड़क पर रखकर चक्काजाम किया। उनका आरोप है कि उनके बच्चे की हत्या की गई है। युवक सोमवार रात घरवालों से 5 मिनट में लौटने का कहकर गया था।
शाहपुरा थाना पुलिस ने बताया कि कल मंगलवार दोपहर डायल 100 को स्वर्ण जयंती पार्क में एक लाश मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी।
मृतक की पहचान बरखेड़ी के रहने वाले मोनू यादव उम्र 24 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस का कहना मृतक मोनू का चेहरा बुरी तरह से कुचला हुआ है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मोनू की हत्या की गई है।
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो शव देखकर शॉक्ड रह गई। दरअसल, शव का चेहरा पूरी तरह से गायब था जिस कारण देर तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।पास में बैग और कुछ सामान बिखरा पड़ा था, बैग की तलाशी लेने पर मोनू का आईडी कार्ड मिला। मोनू एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। वह घर से यह कहकर निकला था कि पांच मिनट में आता हूं चाय बनाकर रखना। देररात घर ना आने पर दर्ज कराई थी शिकायत ,देर रात मोनू घर नहीं आया तो उसके परिवार वालों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |