Advertisement
घर से नया मोबाइल फोन, बिल और बॉक्स लेकर घर से निकले 24 वर्षीय युवक की 24 घंटे बाद कोलार इलाके के स्वर्ण जयंती पार्क में सिर कुचली लाश मिली । वह अंतिम बार एक युवक के साथ देखा गया था। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है।
शाहपुरा टीआई जितेंद्र पटेल के अनुसार मंगलवार दोपहर स्वर्ण जयंती पार्क चूनाभट्टी में एक लाश पड़ी होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर 20 से 22 साल के युवक की सिर कुचली लाश मिली। हमने तत्काल सभी थानों से बीते चौबीस घंटे में गायब युवक की जानकारी मांगी। सूचना पर बरखेड़ी, जोगीपुरा, जहांगीराबाद निवासी भगवान दास यादव मौके पर शिनाख्ती के लिए पहुंचे। उन्होंने शव की पहचान अपने बेटे मोनू यादव (24) के रूप में की। उन्होंने बताया कि मोनू प्राइवेट नौकरी करता था। उसने दो दिन पहले ही एक मोबाइल फोन फाइनेंस कराया था। सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे वह घर पहुंचा। वह घर से मोबाइल फोन का डिब्बा और बिल लेकर निकल गया। उसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने हत्या के पीछे मोबाइल फोन कारण होने की आशंका जताई है।
पूछताछ में सामने आया कि मोनू सोमवार दोपहर एमपी नगर में अपने एक दोस्त के साथ था। वहां से वह कॉलोनी के एक लड़के से लिफ्ट लेकर घर आया था। जानकारी मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम युवक को अपने साथ पूछताछ के लिए ले गई। उसने बताया कि वह सिर्फ मोनू को जानता था। उसके साथ युवक को उसने पहले कभी नहीं देखा। युवक ने बताया कि युवक कुछ दूरी पर उतर गया था, जबकि मोनू अपने घर चला गया था। उसके बाद उसे कुछ भी नहीं पता।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |