Advertisement
कोलार में सक्रिय वाहन चोर एक झटके में बाइक का लॉक तोड़ देते हैं और पलक झपकते ही बाइक लेकर फरार हो जाते हैं। सीसीटीवी फुटेज में दो बदमाश बाइक चोरी करते कैद हुए हैं। उक्त स्थान से पिछले 8 महीनों में तीन बाइक चोरी हो चुकी हैं। कोलार पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक सी सेक्टर, बंजारी कोलार रोड निवासी 28 वर्षीय हरिराम जाट टेलरिंग का काम करता है। दो दिन पहले उसकी बाइक घर के बाहर खड़ी थी। दोपहर में दो युवक पल्सर बाइक से आए और रैकी की। इसके बाद उन्होंने झटका मारकर बाइक का ताला तोड़ा और स्टार्ट करके ले गए।
बदमाशों की यह करतूत पास के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। हरिराम की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है। जिस स्थान से बदमाश बाइक चोरी करके ले गए वहां से पिछले 8 महीने में तीन बाइक चोरी हो चुकी हैं। टीआई केएस मुकाती के अनुसार सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही उनका सुराग मिलेगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |