Advertisement
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले को ओवरटेक कर उसे रोकने की कोशिश में पुलिस ने एक युवक को पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक खानूगांव के पास सीएम जब एयरपोर्ट की ओर जा रहे थे, इसी दौरान कार एमपी 04 सीपी 4717 में सवार युवक अमृताश तिवारी ने काफिले को ओवरटेक करने के बाद रास्ते में कार रोक दी।
इस घटना से सुरक्षा में मौजूद पुलिस सकते में आ गई उन्होंने युवक को कार से निकलने को कहा। इस पर युवक सेंट्रल लाक लगाकर खुद को कार में ही कैद कर लिया। बार-बार प्रयास करने के बाद भी जब वो बाहर नहीं निकला तो क्रेन बुलाकर युवक सहित कार को कोहेफिला थाने ले जाया गया।
कुछ देर बाद अमृताश के परिजन भी थाने पहुंचे गए। यहां उससे बाहर निकालकर पूछताछ की गई। पुलिस का कहना है कि युवक नशे में तेज रफ्तार में कार चला रहा था और काफिले को ओवरटेक करने के बाद वो घबरा गया था, इसलिए उसने कार रोक दी। पुलिस ने इस बात को भी नकार दिया कि युवक ने सीएम के काफिले में सेंध लगाने की कोशिश की। वह भोपाल की प्रोफेसर कॉलोनी का रहने वाला है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |