Advertisement
लव मैरिज के कारण हुए विवाद के चलते प्रेमी ने भाई, पिता और चाचा के साथ मिलकर ससुर की डंडे से पीटकर हत्या कर दी। कोलार के बांसखेड़ी में मंगलवार-बुधवार की रात करीब आधा घंटे तक चले खूनी संघर्ष में दो पक्षों के 4 लोगों को भी गंभीर चोटें आई हैं।
टीआई कोलार कुंवर सिंह मुकाती के अनुसार बांसखेड़ी निवासी हल्केराम (50) मॉडल स्कूल में दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी था। गत 5 मई को हल्केराम की बेटी और बांसखेड़ी के सतीश पिता कैलाश से भागकर लव मैरिज की थी। इसको लेकर दोनों परिवार में रंजिश शुरू हो गई थी। मंगलवार को लड़की के भाई ने सतीश को रास्ते में रोककर भला-बुरा कहा। इससे गुस्साए सतीश ने मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब साढ़े 12 अपने भाई जीवन, पिता कैलाश और चाचा मोहन के साथ मिलकर हल्केराम पर हमला कर दिया। बीच-बचाव में आए हल्केराम के बेटों को भी तीनों ने जमकर पीटा। करीब आधे घंटे तक इलाके में जमकर खूनी खेल चला। इस दौरान सतीश ने हल्केराम के जोर से डंडा मारा। डंडा लगते ही वह जमीन पर गिर गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने सतीश, जीवन, कैलाश और मोहन को हिरासत में ले लिया। दोनों पक्षों के दो-दो लोगों को भी गंभीर चोटें आई हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |