Advertisement
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर सागर जिले की खुरई में घटित घटना सहित प्रदेश में अनुसूचित जाति एवं अनूसूचित जनजाति वर्ग पर हो रहे अत्याचारों की विस्तृत रिर्पोट तैयार करने के लिए कांग्रेस ने 9 सदस्यीय जॉच दल का गठन किया है। जो खुरई की घटना सहित प्रदेश की अन्य घटनाओं को संज्ञान में लेकर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश कांग्रेस को सौंपेगी।
प्रदेश कांग्रेस द्वारा विधायकगण बाला बच्चन, फुलसिंह बरैया, सोहन वाल्मिकी, झुमा सोलंकी, नारायण पट्टा, अनुसूचित जाति विभाग अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार, पूर्व विधायक सुरेन्द्र चौधरी, सागर ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनंद अहिरवार और किरण अहिरवार टीकमगढ़ को जांच समिति का सदस्य बनाया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ग्राम बरोदिया नोनागिर पीडित परिवार से मुलाकात करने पहुंचे थे, पीडित परिवार कि स्थिति बहुत दयनीय एवं क्षेत्र में भयावह माहौल देखने को मिला।
घटनाओं की रिर्पोट के आधार पर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में शीघ्र ही जांच समिति के सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मुलाकत कर प्रदेश की बदहाल कानून व्यवस्था से अवगत करा पीडितों को उचित न्याय की मांग की जायेगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |