Advertisement
शाईन डॉट कॉम के नाम पर कोलार निवासी एक व्यक्ति से 8 लाख की धोखाधड़ी के मामले में सायबर सेल भोपल ने एक और आरोपी की गिरफ्तारी की है। उसी के खाते से लेन-देन किया गया था। पकड़े गए आरोपी ने ठगी का गिरोह चलाने वाले आरोपियों को 10 फीसदी कमीशन की खातिर अपना बैंक खाता नंबर और एटीएम किराए पर दे दिया था।
अब तक इस मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। गिरोह मध्यप्रदेश के अलावा देशभर में बेरोजगारों को ऑफर लेटर देखकर धोखाधड़ी कर रहा था।
शालीमार गार्डन कोलार रोड निवासी घनश्याम महेश्वरी पिता वीडी माहेश्वरी ने सायबर सेल में लिखित शिकायत की थी। घनश्याम ने बताया था कि उसे शाईन डॉट कॉम के नाम से फोन आया था। आरोपी का कहना था कि उनके बायोडाटा के अनुसार उनकी एक कंपनी में नौकरी लग गई है। इसका पैकेज 21 लाख रुपए है।
आरोपियों की बातों में आकर घनश्याम ने कई खातों में 8 लाख रुपए जमा कर दिए, लेकिन उसे नौकरी नहीं मिली। पुलिस ने जांच के बाद 7 जून को चरनी विहार ग्राम छपरौला उत्तरप्रदेश निवासी विनय सिंह उर्फ बिट्टू पिता विजय सिंह को गिरफ्तार किया।
वह यह पूरा खेल झारखंड निवासी अविनाश कुमार सिंह और उत्राखंड निवासी अंकित सोनेवाल चला रहे थे। रुपयों का लेनदेन यूपी निवासी राहुल शर्मा (18) पिता कालीचरण शर्मा के खाते से किया गया। सायबर सेल ने सोमवार को राहुल को भी गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में उसने बताया कि वह 10 प्रतिशत कमीशन लेता था। उसने अपना बैंक खाता, चेकबुक और एटीएम कार्ड किशनलाल और प्रशांत गुप्ता को दे दिया था। वह रुपयों का 20 फीसदी कमीशन लेते थे। उसके बाद रुपए निकालकर अविनाश और अंकित को दे देते थे।
पूछताछ में आरोपी विनय ने बताया कि वह एक प्लेसमेंट कंपनी में अविनाश कुमार और अंकित के लिए काम करता था। वह शाईन डॉट कॉम के नाम पर नौकरी के लिए लोगों को फोन करते थे। बैरोजगारों को नौकरी का लालच देकर अलग-अलग खातों में रुपए जमा करवा लेते थे। रुपए आसानी से मिलने के बाद वह नंबर बंद कर देते थे। वह कंपनी के लिए फर्जी बैंक खाते किशनपाल उर्फ फौजी उर्फ प्रशांत गुप्ता के सहयोग से बैंकों में खुलवा लेते थे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |