Video

Advertisement


संबित पात्रा ने भगवान जगन्नाथ से जुड़े वाक्य पर माफी मांगी
bhuvneshwar,Sambit Patra, Lord Jagannath

भुवनेश्वर। पुरी से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ने भगवान जगन्नाथ से जोड़कर गलती से दिए गए एक वक्तव्य के लिए माफी मांगी है। उन्होंने इस गलती के पश्चाताप के लिए 3 दिन का उपवास रखने का भी फैसला किया है।

सोशल मीडिया पर उनका एक वक्तव्य वायरल होने के बाद देर रात पात्रा ने कहा कि आज महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी को लेकर उनसे जो भूल हुई है, उस विषय को लेकर उनका अंतर्मन अत्यंत पीड़ित है। वे महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के चरणों में शीश झुकाकर क्षमायाचना करते हैं। अपनी इस भूल सुधार और पश्चाताप के लिए अगले 3 दिन वे उपवास पर रहेंगे। जय जगन्नाथ।

उल्लेखनीय है कि संबित पात्रा मोदी को भगवान जगन्नाथ का भक्त बताते समय उल्टा बोल गए। उसका अर्थ यह निकला कि भगवान जगन्नाथ मोदी भक्त हैं। इसे विरोधी दलों ने मुद्दा बना दिया। कल दिन भर इसे लेकर बयानबाजी हुई। ओड़ीशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी इस विषय पर लंबा ट्वीट लिखा और इसे भगवान जगन्नाथ के अपमान और ओड़ीशा की अस्मिता से जोड़ने का प्रयास किया।

इसके बात संबित पात्रा ने तत्काल नवीन पटनायक के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि वे कल पुरी में प्रधानमंत्री मोदी की बेहद प्रभावी सभा के बाद मैंने अनेक इलेक्ट्रानिक चैनल्स और प्लेटफार्मस को बाइट दी। उन सबमें मैंने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी भगवान जगन्नाथ के अन्नय भक्त हैं। उस समय किसी एक स्थान पर बोलते समय भूलवश या जिसे स्लिप ऑफ टंग कहा जाता है, इसका उलट निकल गया। इस तरह की मानवीय चूक को चुनावी मुद्दा नहीं बनाना चाहिए।

Kolar News 21 May 2024

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.