Advertisement
चूनाभट्टी पुलिस ने शनिवार को एक सात सदस्यीय चोर गिरोह का खुलासा कर दिया। इस गिरोह के पांच सदस्य नाबालिग है। आरोपी खुले मकान से लैपटॉप , मोबाइल और सूने मकानों के ताले तोड़कर चोरी वारदात करते थे। आरोपियों ने कोलार , चूनाभट्टी, कमला नगर की दस चोरी की वारदात करना कबूलकी हैं। आरोपियों के पास से चार लाख का चोरी का माल बरामद किया गया है। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा बताया कि चूनाभट्टी पुलिस शुक्रवार रात गश्त पर थी। तभी दो नाबालिग सी सेक्टर शाहपुरा में संदिग्ध हालत में घूमते हुए मिले। आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया। जहां उनसे बैग से लैपटॉप और मोबाइल के बारे में पूछताछ की, पहले तो उन्होंने गोलमोल जबाव दिया। थोड़ी देर वह आरोपी टूट गए। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यह लैपटॉप नेहरू नगर से चुराया था। दोनों नाबालिग से अलग - अलग पूछताछ करने पर आरोपियों ने कबूल किया कि वह अपने दोस्त 19 वर्षीय राकेश भूरिया निवासी शबरी नगर और शबरी नगर में रहने वाला 19 वर्षीय वसीम अख्तर उर्फ हसीम और हम पांच नाबालिग ने मिलकर सात सदस्य गिरोह बनाया था। सभी आरोपी रात में सूने मकानों को अपना निशाना बनाकर ताले तोड़कर चोरी करते थे। कभी खुले मकानों से लैपटॉप मोबाइल चोरी कर लेते थे। इस खुलासे के लिए टीआई चूनाभट्टी अवधेश भदौरिया और हवलदार वीरमणि पांडेय , नीतेश काकोडिया, केके द्विवेदी और जितेंद्र वर्मन , कुशल पाल सहित पुलिस टीम को एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने पांच हजार के इनाम देने की घोषणा की।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |