Advertisement
कोलार के 80 फीट सड़क का मामला
कोलार के पैलेस आर्चेड कॉलोनी के पास बने पी राजू और उसके पार्टनर विक्की भटेजा के वेस्टर्न होटल को बचाने के लिए एक पार्षद और राजधानी परियोजना प्रशासन के अफसरों ने नई योजना बनाई है। इस सड़क में आने वाले दूसरे निर्माण जैसे दो शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और 50 बंगलों की बाउंड्रीवॉल को गिराने की योजना बना रहे हैं।
नेताओं और अफसरों के गठजोड़ के कारण अमरनाथ कॉलोनी से मंदाकिनी चौराहे तक बनने वाली 80 फीट सड़क में रहने वाली मासूम जनता फंस गई है। वेस्टर्न होटल 80 फीट सड़क के दायरे में बना हैं, लेकिन इस पर कार्रवाई करने की बजाय अफसर इस सड़क में आने वाले दूसरे निर्माण जैसे दो शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और 50 बंगलों की बाउंड्रीवॉल को गिराने की योजना बना रहे हैं, जबकि दूसरे निर्माण की अपेक्षा वेस्टर्न होटल आधे से अधिक सड़क की जमीन पर बना हुआ है। ऐसे में अब रहवासियों ने भी प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उनका कहना है कि प्रशासन पहले वेस्टर्न होटल को तोड़े, फिर आम जनता के निर्माणों को हटाया जाए। प्रशासन रसूखदारों पर कार्रवाई नहीं करता है और आम आदमी को पहले टारगेट करता है। ऐसे में यदि प्रशासन को कार्रवाई करनी है, तो पहले वेस्टर्न होटल को हटाने की जाए।
मंदाकिनी चौराहा स्थित अर्निंग प्वाइंट कॉम्प्लेक्स से लेकर जागरण लेक सिटी तक करीब तीन किमी लंबी सड़क का निर्माण होना है। अस्सी फीट चौड़ी बन रही इस सड़क के बीच में बिल्डरों के निर्माण और बिजली के पोल आड़े आ रहे हैं। इस रोड को लेकर विधायक तीन साल में एक दर्जन से अधिक बार बैठकें ले चुके हैं। बैठक में अधिकारी निर्माण की बात कहकर चले जाते हैं, लेकिन उस पर कार्रवाई कभी नहीं हो पाई है। सड़क के दायरे में वेस्टर्न होटल, अर्निंग प्वाइंट, विंडसर मध्या शॉपिंग मॉल की दुकानें और जानकी रेसीडेंसी, फार्च्यून स्टेट के मकानों की दीवारें आ रही हैं।
80 फीट सड़क का काम अधूरा होने के कारण आए दिन कोलार में जाम लगता है। इस कारण रहवासियों की मंशा है कि 80 फीट सड़क का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाए। लेकिन इस सड़क पर रसूखदारों का कब्जा होने के कारण यह सड़क पिछले 8 साल से अधूरी पड़ी है। इसके पहले पूर्व विधायक जितेंद्र डागा ने भी इस सड़क को पूरा कराने के प्रयास किए थे, लेकिन पी राजू और अधिकारियों के गठजोड़ के कारण यह काम अधूरा था। अब विधायक शर्मा ने इस काम को एक साल में पूरा कराने का प्रण लिया है।
सीपीए के एसडीओ प्रदीप चतुर्वेदी ने बताया कि कोलार की 80 फीट सड़क के काम को आगे बढ़ाने के लिए लगातार काम जारी है। इस दायरे में आने वाले सभी निर्माणकर्ताओं के नाम सर्चिंग किए जा रहे हैं। इसके बाद अतिक्रमण हटाने के लिए एसडीएम हुजूर को एक प्रस्ताव सौंपेंगे। एसडीएम ही इस मामले में सभी को नोटिस जारी करेंगे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |