Advertisement
पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच
चौबीस घंटों के दौरान बदमाशों ने सूने घरों पर धावा बोलकर लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने सभी मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बागसेवनिया पुलिस के अनुसार प्रहलाद आशाराम नगर में रहते हैं। बीती रात अज्ञात बदमाशों ने उनके मकान का ताला तोड़कर घर में रखा लेपटॉप और नकदी व जेवरात समेत 80 हजार रुपए का माल चोरी कर लिया। वहीं श्यामल सिंह चौहान के घर से बदमाश 40 हजार रुपए का सामान चोरी करके ले गए। उधर मिसरोद पुलिस ने बताया कि रविंद्र पटेल शालीमार गार्डन में रहते हैं। बदमाशों ने उनके घर को सूना पाकर दरवाजे का ताला तोड़ा और अलमारी में रखे नकदी व जेवरात समेत 70 हजार रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया। इसके अलावा कोलार की मंदाकनी कॉलोनी निवासी आदित्य सक्सेना के घर से चोर 75 हजार रुपए का सामान बटोरकर ले गए। कोतवाली में जावेद खान की दुकान से 35 हजार रुपए नकदी चोरी हो गया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |