Advertisement
कलियासोत नदी के पास ग्राम हिनोतिया में परिवार को बंधक बनाकर डकैती करने वाले बदमाशों की तलाश में तीन एएसपी, दो सीएसपी, 11 टीआई समेत करीब 40 पुलिस नहीं कर पाए। पुलिस अब तक करीब 452 लोगों से पूछताछ कर चुकी है, और कुछ संदिग्ध अपने डेरों से गायब हैं। पुलिस डकैतों को पकड़ने के लिए इनाम घोषित करने के साथ ही एक बदमाश का स्कैच तक जारी कर चुकी है। इसके बावजूद भी पुलिस को डकैतों का कुछ पता नहीं चल पा रहा है। गौरतलब है कि बीती 16 मई की रात डकैतों ने किसान केदार सिंह के घर पर धावा बोलकर चार लाख रुपए के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया था। बदमाशों ने पूरे परिवार को बंधक बना लिया था और केदार सिंह पर डंडों से हमला कर लहुलूहान कर दिया था।
टीम डेरों की सर्चिंग करते हुए ललितपुर तक पहुंच गई थी। पुलिस उन बदमाशों को तलाश कर कर रही थी, जो पूर्व में डकैती की वारदात को अंजाम देकर जेल से छूटे थे। पुलिस ने मणप्पुर फायनेंस गोल्ड कंपनी को पत्र लिखकर डाटा मांगा है कि डकैती के बाद कंपनी में कितने लोगों ने आभूषण गिरवी रखे हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |