Advertisement
खरगोन। जिले में ममता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां नर्मदा नदी के किनारे एक नवजात का शव तैरता हुआ मिला है। नवजात का शव मिलने की खबर मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार घटना करही थाना क्षेत्र के खेगांव की है। बुधवार सुबह कुछ ग्रामीण नर्मदा नदी में स्नान करने पहुंचे थे। इस दाैरान उन्हें नदी किनारे एक नवजात का शव तैरता मिला। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। फिलहाल, पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। पुलिस अस्पतालों से डिलीवरी की जानकारी एकत्रित कर रही है। इधर नवजात का शव मिलने की खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |